शादी विवाह नहीं चोरी के लिए ज्योतिष से निकलवाई शुभ मुहूर्त, फिर एक करोड़ रूपये लेकर हो गये फरार, पढ़िए पूरी खबर

DESK: अब तक आपने सुना होगा कि, किसी शादी समारोह या धार्मिक कार्यों को करने के लिए ज्योतिषी से शुभ मुहूर्त निकलवाई जाती है। शुभ मुहूर्त के हिसाब से ही उस कार्य को किया जाता है। लेकिन महाराष्ट्र से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां चोरों ने चोरी करने के लिए पहले ज्योतिषी से शुभ मुहूर्त पूछा। फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी अनुसार इस घटना में पांच चोर मिलकर एक घर से 95 लाख रुपए नगदी और 11 लाख के जेवरात को लेकर फरार हो गए हैं। 

दरअसल, इस अनोखी चोरी का मामला महाराष्ट्र में पुणे जिले के बारामती का है। पुलिस की मानें तो चोरों ने पहले एक ज्योतिषी से चोरी करने के लिए शुभ मुहूर्त पूछा, जिसके बाद एक घर में डाका डाल कर करीब एक करोड़ रुपए की संपति लेकर चंपत हो गए। वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पांचों चोरों के साथ ज्योतिषी को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

बता दें कि, मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि, करीब पांच की संख्या में आए चोरों ने सागर गोफाने के घर में घूस कर इस घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने गोफाने के अनुपस्थिति में उनके घर में घूसकर उनकी पत्नी को बंधक बनाकर 95 लाख रुपए नकद और 11 लाख रुपए के गहने लेकर फरार हो गए। वहीं इस घटना में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांचों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इन चोरों के पास से 76 लाख रुपए को बरामद किया गया है। 

Nsmch

वही गिरफ्तार चोरों का नाम सचिन जगधाने, रायबा चव्हाण, रवींद्र भोसले, दुर्योधन उर्फ दीपक जाधव और नितिन मोरे है। साथ ही पुलिस ने शुभ मुहूर्त दिखने वाले ज्योतिषी रामचंद्र चावा को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि, 76 लाख रुपए को बरामद कर लिया गया है। फिलहाल अन्य पैसों के लिए जांच जारी है।