बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आलराउंडर मिशेल मार्श के कैप्टनशिप में भारत दौरे पर आयेगी आस्ट्रेलिया ‘ए’ टीम

आलराउंडर मिशेल मार्श के कैप्टनशिप में भारत दौरे पर आयेगी आस्ट्रेलिया ‘ए’ टीम

NEWS4NATION : इस साल के आखिर में भारत दौरे में आने वाली आस्ट्रेलिया ए टीम की कप्तानी आलराउंडर मिशेल मार्श को मिशेल मार्श को सौंपी गई है। मार्श चार दिवसीय मैचों में टीम की कमान संभालेंगे, जबकि ट्रैविस हेड एकदिवसीय टीम की अगुवाई करेंगे। यह टीम त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लेगी जिसमें भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए टीम में भी होंगी। यह श्रृंखला अगस्त में विजयवाड़ा में खेली जायेगी। जबकि इसके बाद सितंबर में चार दिवसीय मैच खेले जायेंगे।


AUSTRALIA-A-TEAM-TO-BE-NAMED-IN-ALL-ROUNDER-MICHELLE-MARSHS-CAPTAINSHIP3.jpg 


मार्श को भविष्य का टेस्ट कप्तान माना जा रहा है। वह 14 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे जिसमें एलेक्स केरी, एश्टन एगर, पीटर हैंडसकांब, ट्रेविस हेड, जान हालैंड, उस्मान ख्वाजा, जोएल पेरिस, मैथ्यू रेनशॉ और क्रिस ट्रेमेन जैसे खिलाड़ी हैं। 


AUSTRALIA-A-TEAM-TO-BE-NAMED-IN-ALL-ROUNDER-MICHELLE-MARSHS-CAPTAINSHIP2.jpg


अपने समय के दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने मार्श को राष्ट्रीय टीम का उप कप्तान बनाने की वकालत की है जिसकी कमान टिम पेन के हाथों में है। अब भारत ए के खिलाफ दो सितंबर से विशाखापट्टनम में होने वाले दो मैचों में 26 वर्षीय मार्श के पास अपने नेतृत्वकौशल को दिखाने का बढ़िया मौका रहेगा।

Suggested News