पटनासिटी में अपराधियों ने सबके सामने ऑटो चालक के शरीर में दाग दी कई गोलियां, पुलिस से बताया अपराधिक इतिहास

पटनासिटी में अपराधियों ने  सबके सामने ऑटो चालक के शरीर में द

PATNACITY : बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही है, जहां भीड़-भाड़ वाली जगह में ऑटो चलानेवाले युवक की गोली मार दी है।  जिसके बाद अपराधी फरार हो गए हैं। सरेआम और सरेराह इस  घटना से पुलिस की गस्ती की कलई खुल गयी है। 

मामला खाजेकलां  थाना क्षेत्र के गुलशन हैदरी कब्रिस्तान के पास की है जहां पर भाड़ा पर ऑटो चलाने वाले सोनू उर्फ बैगनवा के शरीर मे अपराधियों ने बैक टू बैक  कई गोलियां दाग दी  है जिसके बाद सोनू उर्फ  बैगनवा की गंभीर रूप से  घायल हो गया है। जिसके बाद उसे पीएमसीएच लेकर भागे हैं।

Nsmch

घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय खाजेकलां थाना को मिली वैसे ही पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की छानबीन में लग गई है। एएसपी स्वीटी सेहरावत ने बताया कि घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं जांच में उसके अपराधिक इतिहास होने की भी बात सामने आई है। 

 फिलहाल, पुलिस उन अपराधियो की टोह लेने में लगी हुई है जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी में अपराधियो की तस्वीर देखने मे लगी हुई है ।मौके बारदात पर कई थानों की पुलिस को भी बुला लिया गया है।

Editor's Picks