पटना में फिर ऑटो लिफ्टर गैंग ने की बड़ी लूट की कोशिश, पुलिस की मुस्तैदी से बचे यात्री के लाखों रुपए

PATNA : राजधानी पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है। यहां लगातार ऑटो लिफ्टर गैंग लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना जंक्शन से जुड़ा है, जहां कंकड़बाग जाने के लिए ऑटो में बैठे यात्री के बैग से छह लाख रुपए चोरी हो गए। हालांकि मामले में हुए हंगामे के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। वहीं गाड़ी की तलाशी लेने के दौरान कैश बैग से चोरी हुए पैसा भी बरामद किए गया। मामले में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पूरी घटना को लेकर कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को मजदूरों को पेमेंट करने के लिए पीड़ित मिथलेश शर्मा कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन गोलंबर से कंकड़बाग जानेवाली टेंपो में सवार हुए थे। इस दौरान ऑटो में ड्राइवर के साथ दो और पीछे की सीट पर पहले से ही दो यात्री मौजूद थे। इस दौरान मिथलेश शर्मा बार-बार पैसे से भरे बैग को संभाल रहे थे। जब ऑटो चिरैयाटांड पुल पर पहुंची तो उन्होंने बैग को कटा हुआ पाया, साथ ही सारे पैसे भी गायब मिले। जिसके बाद उन्होंने शोर करना शुरू कर दिया।
चालक ऑटो लेकर भागा
मुश्किलों में घिरता देख ऑटो चालक गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया। लेकिन पीड़ित द्वारा पीछा किए जाने और शोर मचाने पर पकड़े जाने के डर से शातिर ऑटो लिफ्टर गैंग के सभी चारों सदस्य ऑटो छोड़ फरार हो गए।
बाद में कोतवाली पुलिस ने सूचना मिलते ही कंकड़बाग थाने से संपर्क किया। जिसके बाद तत्काल संबंधित ऑटो को कब्जे में लिया गया। बाद में जब ऑटो की जांच की गई तो गाड़ी के बैग में सारे रुपए रखे हुए मिले। जिसे पुलिस ने पीड़ित को वापस लौटा दिया।
पुलिस ने बताया कि यात्री के बैग से पैसे की चोरी बगल में बैठे यात्रियों ने की थी, जिसे धीरे से आगे बैठे अपने साथियों तक पहुंचा दिया। वहां से पैसे को बैग में रख दिया गया, ताकि बाद में उसका बंटवारा हो सके।
फिलहाल इस मामले में पुलिस ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुटी है। ज्ञात हो कि हाल के दिनों में ऑटो लिफ्टर गैंग ने राजधानी में कोहराम मचा रखा है। जिसमे कई घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट