अज्ञात शव का पोस्टमॉर्ट करा कर दफनाने जा रहा ऑटो पलटा, चौकीदार की हुई मौत

अज्ञात शव का पोस्टमॉर्ट करा कर दफनाने जा रहा ऑटो पलटा, चौकीदार की हुई मौत

बांका सदर अस्पताल के पास ऑटो पलटने से जख्मी हुए कटोरिया थाना के एक  चौकीदार की मौत रविवार को हो गई.  मृतक चौकीदार कटोरिया थाना क्षेत्र के मनियां पंचायत के धानवरण गांव का  लालो तत्वा का 59 वर्षीय पुत्र बंगाली तत्वा बताया जा रहा है.. जानकारी के अनुसार मृतक चौकीदार  कटोरिया थाना क्षेत्र के धानवरण जंगल से गुरुवार को मिले अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर गया था. उसके साथ कटोरिया थाना का ही चौकीदार बटेश्वर तांती ग्राम रामपुर थाना कटोरिया था.

 72 घण्टे तक अज्ञात शव की पहचान नहीं होने पर दोनों चौकीदार शव को दफनाने सदर अस्पताल से ऑटो द्वारा लेकर चानन नदी जा रहे थे. इसी दौरान अस्पताल गेट के पास ही ऑटो पलटी मारकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.  इस दुर्घटना में उक्त चौकीदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.  जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. 

 घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए देवघर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते मे ही कटोरिया थाना क्षेत्र के करझौंसा के पास उसकी मौत हो गई. परिजनों द्वारा उसे रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉ एसडी मंडल द्वारा जांच कर मृत घोषित कर दिया गया.

 पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया है. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.


Find Us on Facebook

Trending News