न्यूज4नेशन से अवधेश नारायण सिंह की एक्सक्लूसिव बातचीत, कहा- जांच में करेंगे पूरा सहयोग

एयरहोस्टेस छेड़खानी मामला जब तूल पकड़ने लगा और पूरे मामले में पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह की फजीहत होने लगी तो उन्होंने न्यूज4नेशन से संपर्क किया और उसके संवाददाता के सामने अपनी बातों को विस्तार से रखा। न्यूज4नेशन से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने घटना से जुड़ी हर बात का जिक्र किया। वो खुलकर सामने आये और अपने बेटों का बचाव किया। हालांकि उन्होंने कबूल किया कि पीड़ित लड़की का उनके घर आना-जाना था। उनके बच्चों से उसकी दोस्ती भी थी। उन्होंने मारपीट की घटना से इंकार नहीं किया और कहा कि उस वक्त जो हालात रहे होंगे, उसमें संभव है कि तीनों के बीच झगड़ा-झंझट हुआ होगा लेकिन छेड़खानी व अन्य किसी प्रकार की घटना से उन्होंने साफ इंकार किया।
साथ ही उनका ये भी कहना था कि पीड़ित लड़की उनके घर के बगल में स्थित किसी ट्रेवल एजेंसी से हवाई जहाज का टिकट लेने आती थी, हो सकता है कि वहां पर किसी प्रकार का बाकी-बकाया का मामला हो, जो बाद में तूल पकड़ लिया हो। उन्होंने पुलिस-पदाधिकारियों से मांग कि की मामले की सही दिशा में जांच हो और जो भी दोषी पाया जाए, उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई हो। उन्होंने जांच में कॉपरेट करने की बात भी कही है। उन्होंने पूरी साफगोई से मीडिया से आग्रह किया कि वो सच्चाई को सामने रखें। हालांकि उन्होंने इस बात से नाराजगी भी जतायी कि इस पूरे मामले में लड़कों से ज्यादा मेरे नाम को ही उछाला गया।
पूरी खबर को इस ढंग से पेश किया गया कि मानो अपराधी मैं ही हूं। मेरी तस्वीर व मेरे नाम को ही पूरी खबर में दिखाया गया। मैं 25 सालों से लगातार सदन का सदस्य हूं लेकिन आजतक मेरे ऊपर किसी प्रकार का दाग नहीं लगा है। बताते चलें कि 16 मई की रात जेट एयरवेज की एयरहोस्टेस ने गर्दनीबाग स्थित महिला थाना में पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह के दोनों बेटों सुशांत रंजन व प्रशांत रंजन पर छेड़खानी व मारपीट संबंधित शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके बाद एसएसपी मनु महाराज ने पूरे मामले की जांच सिटी एसपी मध्य डी अमरकेश को सौंप दी है।