PATNA : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीएड पास अभ्यर्थियों को प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक बनने का मौका छीन गया है। जिससे लाखों बीएड पास अभ्यर्थियों में निराशा देखी जा रही थी। लेकिन इन निराश अभ्यर्थियों में बीपीएससी ने एक बार फिर से उम्मीद की किरण जगाई है। बीएड पास अभ्यर्थी भी प्राइमरी स्कूल के टीचर बन सकते है, इसको लेकर बीपीएससी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अनुसार बीएड पास अभ्यर्थियों को भी प्राइमरी स्कूलों में रिक्त 69 हजार पदों पर अपनी दावेदारी पेश करने का मौका मिल सकता है।
बीएड पास अभ्यर्थियों को करना होगा यह काम
बीपीएससी के अनुसारबीएड पास अभ्यर्थियों को डीएलएड सर्टिफिकेट अपलोड करने का मौका दिया है। आयोग ने कहा है कि ऐसे अभ्यर्थी जो बीएड के साथ डीएलएड की योग्यता भी रखते हैं वे 09-09-2023 से 11-09-2023 तक अपना डीएलएड सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते हैं। बीएड और डीएलएड दोनों प्रमाणपत्र रखने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर अपने डैशबोर्ड में लॉगइन करने के उपरांत डिप्लोमा इन इलेमेंटरी एजुकेशन (D.El.Ed) संबंधी प्रमाण-पत्र को अपलोड कर सकते हैं
बता दें कि बीपीएससी शिक्षक प्रतियोगि परीक्षा 2023 के लिए करीब 6 लाख अभ्यर्थियों में बीएड पास अभ्यर्थियों की संख्या 3 लाख 90 हजार है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्राथमिक शिक्षक पदों से सभी बीएड पास अभ्यर्थियों के बाहर होने का झटका लगा है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त 2023 को दिये गए फैसलें के आलोक में बिहार सरकार को प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति के बारे में निर्णय लेने को कहा है। वहीं बीएड पास अभ्यर्थी भी बिाहर सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्होंने बीएड योग्यता के आधार पर ही शिक्षक भर्ती परीक्षा पास की है, ऐसे में उन्हें भी शिक्षक भर्ती में मौका दिया जाना चाहिए।