पटना में बीए की छात्रा ने उठाया जानलेवा कदम, कमरे में आग लगाकर की खुदकुशी

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है। जहां एक बीए की छात्रा ने खुद को आग के हवाले कर लिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी अनुसार छात्रा ने अपने कमरे में आग लगा कर खुदकुशी कर ली। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम करने के लिए भेज दिया है।
दरअसल, यह पूरा मामला राजीव नगर थाना क्षेत्र के राय नगरी सेक्टर 2 का है। जानकारी अनुसार मृतका BA की छात्रा थी। बताया जा रहा कि छात्रा किसी बात को लेकर डिप्रेशन में थी। वहीं गुरुवार को छात्रा ने जानलेवा कदम उठा लिया है। पुलिस को शव को पोस्टर्माटम करने के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।