बाबा बागेश्वर ने तरेत पाली मठ में राम दरबार का किया दर्शन, आचार्य सुमन जी महाराज ने अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

बाबा बागेश्वर ने तरेत पाली मठ में राम दरबार का किया दर्शन, आचार्य सुमन जी महाराज ने अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

PATNA : पटना के नौबतपुर में तरेत पाली मठ में बने भव्य जर्मन पंडाल में पंडित धर्मेंद्र कृष्ण शास्त्री पांच दिवसीय हनुमंत कथा वाचन कर रहे हैं। जहां लाखों की संख्या में हर दिन श्रद्धालु कथा सुनने आ रहे हैं। कथा के तीसरे दिन दिव्य दरबार में कई लोगों ने भाग्य आजमाया और कईयों का बाबा बागेश्वर धाम सरकार द्वारा निदान भी किया गया।

हालांकि आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी कथा के दौरान बार-बार यह दोहराते रहें की बड़े कंजूस हो आप लोग। इतना कहना था कि तालियों से पंडाल गूंजने लगता। हनुमंत कथा के दौरान तरेत पाली मठ में जनसैलाब उमड़ पड़ा है। शाम 4:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक कथा चल रही है। पंडाल में सीताराम सीताराम का स्वर गूंज रहा है। कथा के पहले दिन ही बाबा बागेश्वर धाम सरकार द्वारा भजन गाया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि जीवन तो भैया एक रेल है। कभी पैसेंजर कभी मेल है।

वही तरेत पाली मठ में आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री राम दरबार का दर्शन किया। जहाँ मठ का संचालन करनेवाले आचार्य सुमन जी महाराज जी के द्वारा उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

वहीँ बागेश्वर धाम सरकार के कर्मठ कार्यकर्ता मनोज कुमार बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। उनके द्वारा लगातार प्रयास जारी है कि इस कार्यक्रम का सही तरीके से कैसे समापन हो। हालांकि इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन की भी अहम भूमिका है। जैसा की शास्त्री जी महाराज ने भी कहा कि सरकार का और प्रशासन का आभार जो कि इतनी कड़ी धूप में भी अपना योगदान दिया। 

पटना से वंदना शर्मा की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News