कोरोना काल में सावन में बाबा भोलेनाथ के होंगे ऑनलाइन दर्शन, श्रावणी मेले की भी अनुमति नहीं

Desk : कोरोना काल में सावन के महीने में बाबा भोलेनाथा का ऑनलाइन दर्शन ही होगा. बाबाधाम देवघर में पूजा को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की जनहित याचिका पर हाइकोर्ट में शुक्रवार को फैसला सुनाया गया. कोर्ट ने कहा कि इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए ऑनलाइन पूजा का आयोजन किया जायेगा.

इस दौरान श्रद्धालु ऑनलाइन ही भगवान के दर्शन करेंगें. वहीं देश भर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए किसी बी तरह के मेले के आयोजन पर भी रोक लगाया गया है. हर साल की तरह इस साल श्रावणी मेले का आयोजन नहीं किया जायेगा.

गौरतलब है कि बालाजी, काशीविश्वनाथ और वैष्णो देवी में ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गयी है. उसी तरह देवघर के बाबाधाम मंदिर में भी ऑनलाइन दर्शन की अनुमती कोर्ट की तरफ से दी गयी है.

Nsmch
NIHER