बाबा धाम यात्रा: दो माह तक 10 मेल- एक्सप्रेस ट्रेन रुकेगी सुल्तानगंज स्टेशन पर, देखें लिस्ट

पटना. श्रावणी मेला शुरू होने में कुछ दिन बाकी हैं. इससे जुड़ी प्रशासनिक तैयारियां भी अंतिम चरण में है. इसको लेकर भारतीय रेल ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांवरियों की सुविधा के लिए रेलवे परिचालन को सुगम बनाया जा रहा है. श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए आगामी दो महीनों तक 10 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुल्तानगंज स्टेशन पर करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए ईस्टर्न रेलवे मुख्यालय ने मालदा डिवीजन को अपनी सहमति दे दी है. महत्वपूर्ण ट्रेनें निर्धारित परिचालन अवधि में दो- दो मिनट के लिए अप और डाउन दोनों लाइनों पर रुकेंगी. इस संबंध में शुक्रवार रात अधिसूचना जारी कर दी गई है.
मालदा डिवीजन के कमर्शियल मैनेजर और पीआरओ प्रबंधक प्रणय कुमार ने बताया कि चार जोड़ी वीकली ट्रेनों समेत अन्य ट्रेन का ठहराव सुल्तानगंज स्टेशनों पर दो मिनट के लिए होगा. मालदा डीआरएम विकास चौबे के प्रस्ताव पर मुख्यालय ने अपनी सहमति दे दी है. यह व्यवस्था केवल श्रावणी मेला के लिए होगी. इस बार दो माह का श्रावणी मेला है, इस वजह से दो माह तक ट्रेनों का ठहराव होगा. इसके अलावा जो भी परिचालन से जुड़ी व्यवस्था मुख्यालय द्वारा की जाएगी उसकी जानकारी बाद में दी जाएगी.
सुल्तानगंज में इन ट्रेनों का होगा ठहराव : अप 12253 यशवंतपुर- भागलपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक) : 8.25 : 8.27, डाउन 12254 भागलपुर- यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक) : 14.15 : 14.17 , अप 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) : 13.43 : 13.45, अप 15619 गया- कामाख्या एक्सप्रेस (साप्ताहिक) : 17.53 : 17.55, डाउन 15620 कामाख्या- गया एक्सप्रेस (साप्ताहिक) : 00.18 : 00.20, डाउन 13424 अजमेर- भागलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) : 14.08 : 14.10, अप 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार (साप्ताहिक) : 13.16 : 13.18, डाउन 13430 आनंद विहार- मालदा टाउन (साप्ताहिक) 18.11 : 18.13, अप 15626 अगरतला-देवघर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) : 01.56: 01.58, डाउन 15625 देवघर-अगरतला एक्सप्रेस (साप्ताहिक) : 23.03 : 23.05.