नवादा में शादी की खुशियां मातम में बदली, बेटे के विवाह के एक दिन बाद पिता की मौत, तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 4 को रौंदा

road accident in Nawada
road accident in Nawada- फोटो : news4nation

Bihar News: नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। फुलमा गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने चार लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में भीकमपुर गांव के 55 वर्षीय शिवदान मिस्त्री की मौत हो गई।घटना शनिवार की रात की है। 


चारों व्यक्ति फुलमा गांव के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। सभी घायलों को तुरंत प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को शिवदान मिस्त्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।हादसे में मृतक के दामाद उदय कुमार, बेटा सुजीत कुमार और समधी विनोद कुमार भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में जारी है।


दुख की बात यह है कि मृतक के छोटे बेटे की शादी शनिवार को संपन्न हुई थी। अगले ही दिन परिवार को शिवदान मिस्त्री की मौत की खबर मिली। खुशी का माहौल मातम में बदल गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे। एएसआई हिमांशु कुमार के साथ मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Nsmch
NIHER

अमन की रिपोर्ट