बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BREAKING : सीबीआई करेगी ट्रेनी डॉक्टर रेप और मर्डर मामले की जांच, कलकता हाई कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

BREAKING : सीबीआई करेगी ट्रेनी डॉक्टर रेप और मर्डर मामले की जांच, कलकता हाई कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

DESK. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुए डॉक्टर बलात्कार-हत्याकांड की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। हाई कोर्ट ने मंगलवार को इसे लेकर आदेश जारी किया.  कोर्ट ने कोलकाता पुलिस को कल सुबह यानी बुधवार को 10 बजे तक केस डायरी, सीसीटीवी फुटेज और बयानों समेत सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंपने के लिए कहा है।

सीबीआई जांच की मांग करने वाली याचिकाकर्ता के अधिवक्ता कौस्तव बागची ने कलकता हाई कोर्ट के फैसले पर कहा कि हम बहुत खुश हैं। हमने न्यायालय से प्रार्थना की थी कि सीबीआई जांच हो और इसकी निगरानी न्यायालय करे। न्यायालय ने जांच सीबीआई को सौंप दी है और न्यायालय इसकी निगरानी करेगा. आम जनता और पीड़ित परिवार के मन में विश्वास पैदा करने के लिए जांच सीबीआई को सौंपी गई है।


Editor's Picks