बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाबूलाल मरांडी बने बीजेपी विधायक दल के नेता, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने का रास्ता हुआ साफ

बाबूलाल मरांडी बने बीजेपी विधायक दल के नेता, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने का रास्ता हुआ साफ

Ranchi : झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बाबूलाल मरांडी का विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होना तय हो गया है। 

आज झारखंड भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में बीजेपी के सभी विधायकों के साथ-साथ सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहें। 

इस बैठक में सर्वसम्मति से बाबूलाल मरांडी को नेता विधायक दल चुन लिया गया। बाबूलाल के नेता विधायक दल चुने जाने के बाद अब उनका विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी बनना तय हो गया है।

वहीं नेता विधायक दल चुने जाने के बाद  बाबूलाल ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी मिली थी कि मुझे विधायक दल का नेता बनाया जायेगा।  मैने केन्द्रीय नेतृत्व से आग्रह किया था कि मुझे इतनी बड़ी जिम्मेवारी नहीं दी जाए। 

उन्होंने कहा शायद केन्द्रीय नेतृत्व को यह मंजूर नहीं था। खैर अब जब मुझे यह जिम्मेवारी सौंप दी गई है तो आपलोगों के सहयोग से इसे पूरी ईमानदारी से निभाने का प्रयास करुंगा। 

बाबूलाल ने कहा कि मैं 14 वर्षों तक पार्टी से बाहर रहा, लेकिन इस दौरान कहीं गया नहीं। मैं आज जो कुछ हूं इसी पार्टी की देन है। एकबार फिर पार्टी नेतृत्व ने  मुझमें विश्वास जताया है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी एकबार फिर झारखंड में मजबूत स्थिति में होगी।  

बता दें पिछले दिनों बाबूलाल ने अपनी पार्टी जेवीएम का बीजेपी में विलय कर दिया था। बाबू लाल के घर वापसी के बाद से ही ऐसी चर्चा जोरो पर है कि उन्हें बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जा सकता है। 

कुंदन की रिपोर्ट


Suggested News