बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में क्लास 1-5 तक के स्कूल भी खुलेंगे, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेंगे 2-2 मास्क

बिहार में क्लास 1-5 तक के स्कूल भी खुलेंगे, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेंगे 2-2 मास्क

PATNA : बिहार में कक्षा 1 से लेकर 5 तक के सभी कक्षाएं 1 मार्च 2021 से खुल जाएंगे । 19 फरवरी को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस पर निर्णय हुआ था। प्राइमरी स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग ने विस्तृत गाइड लाइन जारी किया है।

शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि सरकारी स्कूल के बच्चों को जीविका के माध्यम से 2 मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ग्रामीण विकास विभाग को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि कक्षा 1 से लेकर 5 तक के स्कूल 1 मार्च से खोले जाने हैं। बैठक में निर्णय लिया गया है कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को 2-2 मास्क उपलब्ध कराना है। जीविका के माध्यम से सभी स्कूलों में मास्क दिया जाना है।

ग्रामीण विकास विभाग को लिखे पत्र में कहा गया है कि सभी जिलों में मास्क 28 फरवरी तक उपलब्ध करा दें।  ताकि 1 तारीख को सभी बच्चों को मास्क वितरित किया जा सके। शिक्षा विभाग में अपने पत्र में उल्लेख किया है कि बिहार के सरकारी स्कूलों में करीब एक करोड़ 6 लाख से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं।  जिन्हें मास्क दिया जाना है।

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News