आपसी विवाद में बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

KATIHAR : कटिहार में रिश्ते को शर्मसार करनेवाली एक घटना सामने आई है. बताया जा रहा है की जहर देकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार घरेलू विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. 

घटना मनिहारी थाना क्षेत्र के बानीपुर गांव की बताई जा रही है. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की  आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है की पहले ही मारपीट के कारण मृतक मजदूर के सीने की हड्डी टूट चुकी थी. 

इस बीच जब वह अपने भाइयों से इलाज के लिए पैसे नहीं देने पर मामला दर्ज कराने की बात कहने लगा तो विवाद धीरे धीरे बढ़ने लगा. इस बीच दोनों भाई और उनकी पत्नियों ने मिलकर जहर देकर उसका हत्या कर दिया. 

फिलहाल दोनों आरोपी भाई फरार बताये जा रहे है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.  

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट