पटना में रंगदारी मांगने गए अपराधी को पुलिस ने दबोचा, हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद

PATNA : पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नौबतपुर थाने के पुलिस ने नौबतपुर बाजार में रंगदारी मांगने पहुंचे एक क्रिमिनल को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल व दो जीवित कारतूस बरामद किया है.
पकड़ा गया शिवम कुमार नौबतपुर थाना इलाके के परसा गांव निवासी शंभु प्रसाद का पुत्र है. नौबतपुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि किशन गैंग का एक बदमाश बाजार में रंगदारी वसूली करने पहुंचा है.
उसने गैंग से जुड़े कई क्रिमिनलों का नाम बताया है जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी की जा रही है.
पटना ग्रामीण से सुमित कुमार की रिपोर्ट