बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के हाईस्कूल में बहाल होंगे 5 हजार अतिथि शिक्षक

बिहार के हाईस्कूल में बहाल होंगे 5 हजार अतिथि शिक्षक

करियर डेस्क : बिहार के कई स्कूलों में शिक्षक की कमी है. जिसके कारण स्टूडेंट की पढ़ाई बाधित हो रही है. जिसके बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने हाईस्कूलों में 5000 अतिथि शिक्षक रखने की तैयारी कर ली है. यह बहाली इंटर स्तरीय स्कूल के तर्ज पर ली जाएगी. जिसके लिए जिला स्तर पर सम्बंधित स्कूल की लिस्ट बनाई जा रही है. 

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने के तरफ से की गई तैयारी के बाद अब इसे कैबिनेट से पास कराया जाएगा. वहां से मंजूरी मिलने के बाद इंटर स्कूल के तर्ज पर अतिथि शिक्षकों के लिए जिला स्तर पर आवेदन लिए जाएंगे। बता दें कि अभी राज्य के उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 25 हजार शिक्षकों की कमी है और हाईस्कूलों में 17 हजार शिक्षकों की कमी है. 

अतिथि शिक्षक रखने के लिए जिला स्तर पर आवेदन लिया जाएगा। बीएससी, बीए, बीकॉम के साथ बीएड उत्तीर्ण और इससे अधिक उच्चतर डिग्रीधारियों को प्राथमिकता दी जाएगी।अतिथि शिक्षकों को प्रति माह अधिकतम 25 हजार रुपए सैलरी दी जाएगी. 

Suggested News