मुजफ्फरपुर में धूमधाम से मनाया गया बकरीद का त्यौहार, डीएम और एसएसपी ने शहर का किया मुआयना

MUZAFFARPUR: पूरे देश में आज बकरीद पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे में मुजफ्फरपुर में भी लोगों ने आज सुबह नवाज अदा किया। जिसके बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर सौहार्दपूर्ण माहौल में बकरीद पर्व मना रहे हैं।
बता दें कि, बकरीद पर्व को मद्देनजर रखते हुए मुजफ्फरपुर पुलिस भी अलर्ट मोड में है। जिसको लेकर बुधवार की देर शाम सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में शहर के सभी थानेदारों के साथ पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया गया। तो वहीं आज बकरीद पर्व के मध्य नजर मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी प्रणव कुमार मुजफ्फरपुर एसपी राकेश कुमार डीएसपी टाउन राघव दयाल ने संजूक्त रूप से पूरे शहर का जायजा लिया।
आपको बता दें कि बुधवार की देर शाम फ्लैग मार्च के दौरान सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया था कि बकरीद पर्व को लेकर शहर में सभी थानाध्यक्षों के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है। उन्होंने साफ साफ शब्दों में कहा था कि पर्व के दौरान खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों पर मुजफ्फरपुर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।
एसपी ने कहा कि बकरीद एक महान पर्व है और लोग इसको सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं जिसके लिए मुजफ्फरपुर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। बताते चलें कि इस दौरान जिलाधिकारी प्रणव कुमार और एसएसपी राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से शहर का मुआयना किया है।