बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना जिला प्रशासन ने बालू माफिया पर की कार्रवाई, तीन पोकलेन जब्त, तीन की हुई गिरफ्तारी

पटना जिला प्रशासन ने बालू माफिया पर की कार्रवाई, तीन पोकलेन जब्त, तीन की हुई गिरफ्तारी

PATNA : जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर पटना जिला के मरांची थाना अंतर्गत एसपी सिंगला कंपनी के कार्यालय के बगल में नवनिर्मित ओवर ब्रिज के निकट गंगा क्षेत्र में औचक छापेमारी कर बालू के अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध बृहत कार्रवाई की गई. इस छापेमारी अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ सुमित कुमार ,एएसपी बाढ़ अंबरीश राहुल, जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार कुशवाहा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोकामा, अंचलाधिकारी मोकामा तथा मरांची मोकामा एवं हाथीदह के थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल शामिल थे.  

छापेमारी दल द्वारा नदी क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए तीन पोकलेन मशीन की जब्ती की गई तथा मौके वारदात पर दो पोकलेन मशीन के चालक एवं एक सहकर्मी की गिरफ्तारी की गई. तीनों पोकलेन मशीन की जब्ती कर मरांची थाना को सौंप दिया गया है. 

गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम शंकर कुमार यादव ग्राम चतरो थाना बरही जिला हजारीबाग, प्रकाश कुमार, थाना रजरप्पा प्रोजेक्ट, जिला रामगढ़, मुन्नु कुमार ग्राम महेंद्रपुर थाना हाथीदह जिला पटना है. तीनों व्यक्तियों से गहन पूछताछ के क्रम में पाया गया कि चार मास्टरमाइंड ने बालू का अवैध खनन कर रास्ता बनवाने तथा बिक्री करने हेतु उन्हें खनन कार्य हेतु भेजा है. जिनमे विस्फी सिंह ग्राम महेंद्रपुर थाना हाथीदह, कन्हैया सिंह पिता घनश्याम सिंह ग्राम मरांची थाना मरांची, चुनचुन सिंह ग्राम नामूलूम, बेगूसराय और कन्हैया सिंह पिता डाकिया सिंह ग्राम मरांची थाना मरांची शामिल है. इस प्रकार कुल 10 व्यक्तियों के विरुद्ध मरांची थाना में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें से सात नामजद प्राथमिकी तथा 3 जब्त पोकलेन मशीन के मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. नामजद प्राथमिकी में तीन गिरफ्तार व्यक्ति एवं 4 स्थानीय संलिप्त व्यक्ति का नाम शामिल हैं. 

जिलाधिकारी पटना कुमार रवि ने कहा है कि नदी क्षेत्र में बालू का अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अवैध खनन के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा तथा इस धंधे में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. 

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट


 
 
 

Suggested News