बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत अब वाराणसी तक जाएगी, जानिए कबसे होगा परिचालन

मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत अब वाराणसी तक जाएगी, जानिए कबसे होगा परिचालन

UP News: वंदे भारत ट्रेन का दायरा अब बढ़ाया जाएगा मेरठ से लखनऊ के बीच चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस अब वाराणसी तक चलाई जाएगी। यात्री ना मिलने से रेलवे इस ट्रेन के विस्तार की तैयारी में जुट गया है। अब लखनऊ से वाराणसी जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। टाइम की बचत होगी कम समय में वह वाराणसी पहुंच जाएंगे। इसके साथ ही रेलवे की आय में भी इजाफा होगा। बता दे मेरठ से लखनऊ के बीच बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 31 अगस्त से शुरू हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखा कर इसे रवाना किया था। यह ट्रेन मेरठ से सुबह 6:35 बजे रवाना होती है जो दोपहर पौने दो बजे चारबाग स्टेशन पहुंचती है। रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस का धारा बढ़ाने का फैसला इस वजह से भी किया है कि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है मेरठ से होकर बंदे भारत ट्रेन लखनऊ आ रही थी लेकिन अभिषेक वाराणसी तक भेजा जाएगा.


वापसी में चारबाग स्टेशन से दोपहर पौने तीन बजे रवाना होकर रात 10 बजे मेरठ पहुंच जाती है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस ट्रेन में औसतन 65 प्रतिशत तक सीटें खाली ही जा रही हैं। महंगे टिकट के चलते राजरानी और नौचंदी यात्रियों की पहली पसंद बनी हुई है। अब ट्रेन को बनारस तक चलाए जाने की संभावना है। इसे लेकर फीजिबिलिटी चेक की जा रही है। लखनऊ से बनारस के लिए अभी शटल ट्रेन, बरेली वाराणसी सहित कई ट्रेनें चल रही हैं।


ट्रेन नंबर 22489 लखनऊ मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार में अगले तीन दिन 15, 16 और 18 सितंबर को 200 से अधिक सीटें खाली हैं। इनकी बुकिंग नहीं हो रही है। एग्जीक्यूटिव क्लास में इन तारीखों में 25 से 30 सीटें खाली हैं। इसके बावजूद इसका किराया 2365 रुपए तक पहुंच गया है। वहीं, पहले से मेरठ और लखनऊ के बीच दौड़ रही ट्रेन नंबर 22453 राजरानी एक्सप्रेस की चेयरकार, थर्ड व सेकेंड एसी में 40 वेटिंग पहुंच गई है।


नौचंदी एक्सप्रेस का भी कुछ यही हाल है। इसमें अगले तीन दिनों तक स्लीपर से लेकर एसी में वेटिंग चल रही है। दैनिक यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल का कहना है कि पश्चिमी यूपी से इलाहाबाद उच्च न्यायालय आने-जाने वालों की सुविधा के लिए वंदे भारत का विस्तार प्रयागराज तक किया जाना चाहिए। कहा कि बनारस के लिए कई ट्रेनें हैं, इसलिए वंदे भारत को वाराणसी के बजाय प्रयागराज तक चलाने पर विचार करना चाहिए।

Editor's Picks