बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बंगाल में हिंसा फैलाने की बड़ी साजिश नाकाम, हथियारों के जखीरे के साथ पकड़ा गया गैंग

बंगाल में हिंसा फैलाने की बड़ी साजिश नाकाम, हथियारों के जखीरे के साथ पकड़ा गया गैंग

लखीसराय। बंगाल चुनाव के दौरान हिंसा फैलाने के लिए बिहार से भेजी हथियार भेजने की बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पुलिस ने हथियार तस्करी में लिप्त गैंग को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिनके पास से पुलिस ने इस कार्रवाई में पुलिस ने  8 देसी कट्टा, 1 देसी पिस्टल, अतिरिक्त मैगजीन, 315 बोर का गोली 64, 7.65 बोर का 6 गोली के साथ छह हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है

 इस कार्रवाई को लेकर बताया गया कि आरक्षी अधीक्षक सुशील कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार तस्कर द्वारा भारी मात्रा में हथियार गोली खरीदकर बंगाल के लिए लखीसराय स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाला है। मिली सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष कवैया राजीव कुमार, मेदनीचौकी थानाध्यक्ष रूबी कांत ससस्त्र बल के साथ लखीसराय रेलवे पुल के नीचे वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। उसी क्रम में दो मोटरसाइकिल पर सवार छह व्यक्ति वहां पहुंचे। जिसकी तलाशी मे बैग से 8 देसी कट्टा, 1 देसी पिस्टल, अतिरिक्त मैगजीन, 315 बोर का गोली 64, 7.65 बोर का 6 गोली बरामद हुआ। वहीं दोंनों बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

आरक्षी अधीक्षक सुशील कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सभी 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मिथिलेश कुमार पेसर सुभाष मंडल शास्त्री नगर थाना कासिम बाजार जिला मुंगेर, अजीत सरकार पेसर स्वर्गीय नवदीप सरकार साकिन सगुना थाना कल्याणी जिला नादिया पश्चिम बंगाल, सपन मंडल पेसर स्वर्गीय जुगेश मंडल साकिन आनंद नगर कल्याणी थाना कल्याणी जिला नादिया पश्चिम बंगाल, क्रांतिवीर पेसर कैलाश महतो,सोनू कुमार पेसर कैलाश महतो, उदलेस कुमार पेसर केदार महतो तीनों साकिन मानिकपुर  थाना लखीसराय ( सूर्यगढ़ा ) के निवासी है। एसपी ने इस कार्रवाई के लिए अपनी पुलिस टीम को भी बधाई दी है।

कुछ दिन पहले ही लखीसराय पुलिस ने ऐसी ही कार्रवाई की थी, जिसमें किशनगंज से आरा भेजे जा रहे हथियारों की खेप को जब्त किया गया था, उस दौरान पुलिस ने 9 पिस्टल सहित अन्य हथियार भी जब्त किए थे।



Suggested News