बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया 114 वां स्थापना दिवस, बिना ATM कार्ड के निकासी की सुविधा का शुभारंभ

बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया 114 वां स्थापना दिवस, बिना ATM  कार्ड के निकासी की सुविधा का शुभारंभ

PATNA : बैंक ऑफ इंडिया  के 114 वें स्थापना दिवस के मौके पर पटना अंचल मे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें 'ग्राहक मिलन समारोह', फ्री मेडिकल हेल्थ चेकअप, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ और सेवानिवृत्त स्टाफ सदस्यों के लिए बैठक का आयोजन शामिल है. 

इन कार्यक्रमों का शुरुआत आंचलिक प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. बैंक के 114 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 45 ग्रामीण शाखाओं से 5-5 बेटियों को गोद लेने का निर्णय लिया गया. साथ ही इन्हें पढ़ने के लिए 1200 रुपये प्रति वर्ष देने की घोषणा की गयी. अनिल कुमार ने कहा कि अब बिना एटीएम कार्ड के भी पैसो की निकासी यूपीआई कोड के जरिये संभव हो सकेगा.

 कार्यक्रम में उप आंचलिक प्रबंधक अखिलेश पी कुशवाहा और आंचलिक कार्यालय के साथ विभिन्न शाखाओं के स्टाफ उपस्थित थे. 

Suggested News