बांका में सावन की सोमवारी को लेकर नदी में स्नान करने गए बच्चे की डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

BANKA : जिले के धोरैया प्रखंड अंतर्गत धनकुण्ड मंदिर स्थित शिव गंगा में सोमवार को डूबने एक बालक की मौत हो गई है। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है की मृतक अंकुश कुमार पिता मुरारी लाल गोराडीह प्रखंड के गंगा करहरिया गांव का रहने वाला था जो अपने 8- 10 साथियों के साथ सावन की तीसरी सोमवारी को धनकुण्ड शिव मंदिर पूजा करने आया था।
दोस्तों के साथ पूजा करने के बाद वहं अकेले शिव गंगा में स्नान करने चला गया और गहरे पानी में जाने के कारण डूबकर उसकी मौत हो गई। साथ आये दोस्तो द्वारा खोजबीन के दौरान अंकुश को मंदिर में नही देख सभी साथी घर जाकर अंकुश को खोजने लगे। लेकिन परिजनों द्वारा घर नही आने की बात कहे जाने पर पुन- सभी साथी व उसके परिजन धनकुण्ड मंदिर पहुँच उक्त बालक की खोजबीन करने लगे।
इस दौरान उसके कपड़े को शिवगंगा के सीढ़ी पर देख स्थानीय गोताखोर के द्वारा शिवगंगा में खोजने पर उक्त बालक के शव को बाहर निकाला गया। वहीं पुत्र के शव को देखते ही परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है।
वहीं सीओ प्रभात रंजन ने बताया कि आपदा के तहत सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने मंदिर प्रबंधन समिति पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। कहा कि अगर शिवगंगा में बैरिकेडिंग की व्यवस्था कराई गई होती तो शायद यह घटना घटित नहीं होती।
बांका के धौरैया से प्रदीप कुमार के साथ चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट