बांका पुलिस ने पिकअप पर लोड 180 कार्टन शराब किया बरामद, चालक सहित तीन को किया गिरफ्तार

BANKA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक पिकअप वाहन में छुपा कर ले जा रहे 1616 लीटर, 180 कार्टून शराब की खेप के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चालक की पहचान मोहम्मद शाहबाज पिता मोहम्मद शरीफ साकिन लुटपारा, जिला दुमका के रूप में की गयी है।
बताया जा रहा है की वाहन के आगे पासर के रूप में बजाज पल्सर मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति हरि यादव, पिता जगदीश यादव थाना जसीडीह जिला देवघर एवं अरुण कुमार यादव पिता भगलू यादव साकिन गिधैया थाना देवीपुर जिला देवघर निवासी को भी गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही। जानकारी के अनुसार शराब जामताड़ा झारखंड से बेगूसराय शराब तस्कर ले जा रहे थे।
सूचना मिलते ही प्रभारी थाना अध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने पुलिस दलबल के साथ सूचना के आधार पर चान्दन झींगाझाल रोड स्थित कादरसा चौक के पास पिकअप वाहन को सघन तलाशी के बाद भारी मात्रा में शराब को जप्त कर लिया। थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से कुछ तस्कर शराब की एक बड़ी खेप लेकर कटोरिया की और जाने वाले हैं।
सूचना के आधार पर पु०अ०नि० रविंद्र कुमार, पु०अ०नि० धर्मेंद्र कुमार एवं मद्य निषेध चेक पोस्ट के स०अ०नि० वेकंटेश कुमार के नेतृत्व में उक्त स्थल पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान झारखंड की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन को रुकवा कर जांच किया गया तो उसमें फल से छुपा कर रखे गए 1616.22 लीटर 180 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार तस्कर से अन्य तस्कर के बारे में पूछताछ की जा रही है। पासर सहित चालक को मध्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए शनिवार को बांका जेल भेज दिया जायेगा।
बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट