बांका पुलिस ने तीन वाहनों पर लोड शराब की बड़ी खेप किया बरामद, 3 तस्करों को किया गिरफ्तार

बांका पुलिस ने तीन वाहनों पर लोड शराब की बड़ी खेप किया बरामद, 3 तस्करों को किया गिरफ्तार

BANKA : बांका में पुलिस को शराब मामले में एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने तीन वाहनों में रखे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने तीनो वाहन को खदेड़ कर एक साथ पकड़ा है। दोनों कार एवं टाटा विकटा वाहन से कुल 436 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ  तीन शराब तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है जब्त शराब की डिलीवरी समस्तीपुर एवं दरभंगा जिले में होने वाली थी।

मंगलवार की संध्या बांका के चांदन थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर जाल बिछाकर दो कार एवं एक टाटा विकटा वाहन से कुल 436 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तीन शराब तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है जब्त शराब की डिलीवरी दरभंगा एवं समस्तीपुर जिले में होने वाली थी इस दौरान पुलिस ने धर दबोच लिया। तीन वाहनों के साथ गिरफ्तार शराब तस्कर दरभंगा जिले के कटहल बाड़ी वार्ड नंबर 6 निवासी सोनू कुमार एवं समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र निवासी जितेंद्र कुमार एवं भागलपुर जिले के नवगछिया निवासी मोहम्मद वसीम खान है।

जानकारी के अनुसार झारखंड सीमा की ओर से तेज रफ्तार में तीनों वाहन आ रही थी। इसके बाद गुप्त सूचना पर चांदन थाना की पुलिस थाना क्षेत्र के जुगड़ी मोड़ के पास खदेड़ कर तीनो वाहन को खदेड़ कर पकड़ लिया। जिसकी तलाशी लेने के दौरान विभिन्न ब्रांड के 436 लीटर कुल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। मौके से तीनों शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

चांदन थाना अध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि गुप्त सूचना परीक्षा पर मेरी अभियान चलाकर उक्त जगह से तीन वाहनों से कुल 436 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ की जा रही है।

बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News