पूर्णिया में लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

PURNEA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीँ इसके साथ ही अन्य मादक पदार्थों की तस्करी भी बढती जा रही है। ताज़ा मामला जिले के कस्बा और सहायक खजांची थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहाँ पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिंग कफ सिरप पकड़ा है।

सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग बाहर से प्रतिबंधित कफ सिरप तस्करी कर ला रहे हैं। सूचना पर जब वाहन जांच की गई तो कसवा पुलिस ने एक कार से 12 कार्टून में करीब 1920 बोतल कोडिंग सिरप पकड़ा।

Nsmch

पुलिस ने अररिया निवासी मोहम्मद शमशेर और मोहम्मद असलम को गिरफ्तार किया है। वहीं सहायक खजांची थाना की पुलिस ने भी गुप्त सूचना पर एक होंडा सिटी कार से 11 कार्टून प्रतिबंधित कप सिरप पकड़ा है। वहीं आरोपी तस्कर फरार हो गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट