बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा जाएंगे राज्यसभा, भाजपा ने दिया टिकट, बिहार के गोपालगंज से है रिश्ता

बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा जाएंगे राज्यसभा, भाजपा ने दिया टिकट, बिहार के गोपालगंज से है रिश्ता

PATNA : देश में अधिवक्ताओं की सबसे बड़ी संस्था बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा राज्यसभा जाएंगे। मंगलवार को भाजपा ने राज्यसभा के नौ सीटों के लिए प्रत्याशी की घोषणा की। जिसमें बिहार से मनन कुमार मिश्रा को मौका दिया गया है। यहां रिक्त जिन दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं. उनमें एक सीट पर पहले से ही उपेंद्र कुशवाहा के नाम की घोषणा की जा चुकी है। 

बिहार के गोपालगंज के रहनेवाले हैं मनन कुमार मिश्रा

मनन कुमार मिश्रा मूल रूप से  बिहार के गोपालगंज के रहनेवाले हैं। पहली बार अप्रैल 2012 में बीसीआई के चेयरमैन निर्वाचित हुए और इसके बाद जीत का सिलसिला अब तक जारी है। मिश्रा ने 1980 में पटना लॉ कॉलेज से वकालत की डिग्री लेकर गोपालगंज सिविल कोर्ट में वकालत शुरू की। वे अपने बैच के टॉपर व गोल्ड मेडलिस्ट हैं।

 गोपालगंज में एक साल वकालत करने के बाद उन्होंने 1982 में पटना हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की। पहली बार 1989 में बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य बने। तब से वे लगातार अब तक काउंसिल सदस्य का चुनाव जीतते रहे हैं। इसी बीच 2007 में इन्हें सीनियर वकील बनाया गया। पहली बार 2010 में ये बीसीआई में स्टेट बार काउंसिल के प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित हुए।

पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई का साथ देने के बाद मिली चर्चा

सुप्रीम कोर्ट के चार सीनियर जजों के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर उठे विवाद पर इन्होंने जिस प्रकार से जजों का साथ दिया, उससे देश में बीसीआई का कद काफी बढ़ गया। पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई पर लगे यौन उत्पीड़न पर बीसीआई ने जब सीजेआई का साथ दिया तो बीसीए पर भी सवाल उठाने लगे थे लेकिन बीसीआई ने उसका पुरजोर मुकाबला किया। हाल के दिनों में दिल्ली में पुलिस-वकील विवाद को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई है।

Editor's Picks