नालंदा में भगवती जागरण के नाम पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके, आयोजकों पर दर्ज हुआ मामला

नालंदा में भगवती जागरण के नाम पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके, आ

NALANDA : जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के माली टोला में गणेश पूजा के अवसर पर भगवती जागरण का आयोजन किया गया था। शुरू में भक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए। लेकिन जैसे-जैसे रात ढलती चली गई। वैसे-वैसे अश्लील भोजपुरी गानों पर बार बालाओं ने ठुमके लगाने शुरू कर दिए। 


सबसे बड़ी बात यह है कि आयोजक ने भगवती जागरण के नाम से थाना से लाइसेंस लिया था। मगर अश्लील भोजपुरी गाने का कार्यक्रम के आयोजन किए जाने से जागरण देखने आई महिलाएं और प्रबुद्ध लोग वहां से चले गए। 

वहीं अस्थावां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर रात में ही कार्रवाई कर डीजे को जप्त कर लिया गया है। आयोजकों पर एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट