बिहार के ‘गालीबाज’ IAS अधिकारी केके पाठक के खिलाफ बासा ने खोला मोर्चा, कार्रवाई की मांग

बिहार के ‘गालीबाज’ IAS अधिकारी केके पाठक के खिलाफ बासा ने खोला मोर्चा, कार्रवाई की मांग

नवादा. बिहार के लोगों और बिहार प्रशासनिक सेवा संघ यानी बासा के अधिकरियों को गाली देने वाले आईएएस केके पाठक के खिलाफ बासा ने मोर्चा खोल दिया है. नवादा में शुक्रवार को बासा से जुड़े अधिकरियों ने पाठक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अपना विरोध जताया. नवादा समाहरणालय परिषद में बासा से जुड़े अधिकारियों ने गालीबाज ias केके पाठक का विरोध जताया है। 

राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत अधिकारियों ने तीन मिनट का मौन धारण किया और गालीबाज आईएएस की  मानसिक शुद्धिकरण की कामना की। नवादा बासा के अध्यक्ष एडीएम उज्जवल कुमार के नेतृत्व में संगठन से जुड़े सभी अधिकारियों ने 3 मिनट का मौन रखा। एडीएम ने कहा कि अधिकारी की व्यवहार संतुलित होना चाहिए। सबसे बड़ा दायित्व उच्च पदाधिकारी का होता है। पूरी तरह संतुलित होना जरूरी है। 

उन्होंने कहा कि हम अधिकारी अनुशासित होकर 24 घंटा अपने राज्य की सेवा के लिए तैयार है। केके पाठक की मानसिकता की शुद्धिकरण करने के लिए 3 मिनट का मौन रखा गया है। एडीएम उज्जवल कुमार सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे. 


Find Us on Facebook

Trending News