BETIA : बड़ी ख़बर प.चम्पारण के बगहा से आ रही है जहां धनहा में एक युवक का पिस्टल के साथ रील बनाते वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर युवक की पहचान कराने में जुटी है और कार्रवाई की बात कर रही है। हालांकि NEWS4NATION इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि मीडिया नहीं करता है। लेकिन जिस तरह बगहा में युवक का पिस्टल लहराते वीडियो वायरल हो रहा है उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं ।
बताया जा रहा है की वायरल वीडियो में युवक गंडक दियारा पार के धनहा थाना अंतर्गत मधुबनी का रहने वाला है और वहां के BDC वासुदेव साह का पुत्र है। जानकारी के मुताबिक युवक का नाम किसन शाह है जो प्रथम दृष्टया देखने में नाबालिग लग रहा है। वायरल वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है की युवक ने दो अलग अलग ड्रेस पहनकर अलग अलग रिल्स बनाएं हैं। दोनों वीडियो में वह पिस्टल लहराते हुए देखा जा रहा है। जैसे हीं वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हुए हैं वैसे हीं पुलिस के कान खड़े हो गए हैं और पुलिस तहकीकात में जुट गई है।
धनहा थानाध्यक्ष अजय कुमार से जब इस मामले में जानकारी ली गई तो उन्होंने वायरल वीडियो की जांच करने की बात कही। उन्होंने कहा की युवक के बारे में पता किया जा रहा है की वह वाकई स्थानीय है या कहीं और का। साथ हीं उक्त वीडियो कब का बनाया गया है उसकी भी तहकीकात की जा रही है। घटना सत्य पाए जाने पर गिरफ्तारी समेत आगे की कार्रवाई की जाएगी