बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 का परिणाम जारी, नामांकन के लिए जल्द शुरू होगी काउंसलिंग

बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 का परिणाम जारी, नामांकन के लिए जल्द शुरू होगी काउंसलिंग

पटना. बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 का परिणाम जारी हो गया है। जय शंकर कुमार और रोहन कुमार ने संयुक्त रूप से बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा (सीईटी बीएड) में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है। इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर देख सकते हैं। परीक्षा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई थी। 

यह परीक्षा 6 जुलाई को राज्य भर के विवि मुख्यालय वाले शहरों में हुई थी। विश्वविद्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इस प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 191649 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 168382 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 147525 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं। जबकि राज्य में बी.एड की सीटें 33 हजार से ज्यादा हैं।

अब जल्द ही काउंसलिंग की तिथि घोषित की जाएगी। यह काउंसलिंग ऑनलाइन होगी। किसी भी अभ्यर्थी को किसी सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कुलपति ने लगातार तीसरे साल ललित नारायण मिथिला विवि को बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेवारी देने के लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति को धन्यवाद दिया।


Suggested News