बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव से पहले बदमाशों का जलवा, रायफल की गोलियों की माला पहन तस्वीर किया वायरल, मतदाताओं में दहशत

पटना में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव से पहले बदमाशों का जलवा, रायफल की गोलियों की माला पहन तस्वीर किया वायरल, मतदाताओं में दहशत

पटना. बिहार में पंचायती राज चुनाव का दो चरण खत्म हो गया है. वहीं तीसरे चरण की तैयारी चल रही है. लेकिन पटना के नौबतपुर इलाके में आगामी 8 अक्टूबर को तीसरे चरण का मतदान से पहले अपराधियों का जलवा खुलकर देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि मतदान से पहले ही लोगों में भय का माहौल बना है. गौरतलब है कि 24 घंटे पहले गोलीबारी के बाद एक युवक की गोलियों की माला पहने तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसके बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है.

बता दें कि गुरुवार को नौबतपुर के एक पंचायत से एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें युवक मोतियों या फूलों की नहीं, बल्कि राइफल की गोलियों की माला पहने हुए हैं. इसके चलते लोगों में भय का माहौल बना गया है.ऐसे में नौबतपुर पंचायत में स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान की कल्पना कितना उचित होगा यह तो आगामी 8 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव के दिन ही पता चलेगा.

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वायरल फोटो गदाईपुर गांव के एक ही युवक का प्रतीत हो रहा है. हालांकि वायरल तस्वीर की सत्यता की पुष्टि न्यूज4नेशन नहीं करता है. सूत्र बताते हैं कि वायरल तस्वीर वाला युवक अपराधी प्रवृति का है, जो हथियारों की सप्लाई भी करता है.

वायरल वीडियो पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई है कि नौबतपुर प्रखंड के इब्राहिमपुर पंचायत में चुनाव को डिस्टर्ब करने की कोशिश की जा सकती है. लोगों को यह भी डर सताने लगा है कि क्या पंचायत चुनाव के दौरान नौबतपुर में खून की नदियां बहंगी या फिर शांतिपूर्ण माहौल में पंचायत चुनाव होगा.

Suggested News