बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेगूसराय में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 543

बेगूसराय में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 543

BEGUSARAI : बेगूसराय में कोरोना का कहर जारी है. यहां काफी तेजी से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बेगूसराय में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 543 हो गई है. जबकि एक और मरीज की मृत्यु हो जाने के कारण कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है.  

क्या कहते हैं डीएम

डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि बेगूसराय में 52 और व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. नए संक्रमित व्यक्तियों में से 32 बलिया प्रखंड के, आठ बेगूसराय सदर प्रखंड के, छह साहेबपुर कमाल प्रखंड के, एक बरौनी प्रखंड के, एक शाम्हो प्रखंड के, एक तेघड़ा प्रखंड के, एक छौड़ाही प्रखंड के, एक नावकोठी प्रखंड के एवं एक बछवाड़ा के मरीज हैं. डीएम ने बताया कि यहां एक और व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. बछवाड़ा प्रखंड का रहने वाला एक व्यक्ति 30 जून को दिल्ली से वापस घर लौटा था. तीन जुलाई को उसकी तबीयत अचानक बिगड़ जाने के बाद रात में मौत हो गई. मौत के बाद मेडिकल टीम के दिशा-निर्देश तथा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया है. 

अन्य सभी नए प्रभावित व्यक्तियों के कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री संबंधित कार्य किए जा रहे हैं. डीएम ने बताया कि बेगूसराय में संक्रमितों की संख्या 543 हो गई है, जिसमें से 396 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं तथा पांच लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 142 संक्रमितों का इलाज आइसोलेशन सेंटर में चल रहा है. बेगूसराय से अब तक 9965 लोगों के रिपोर्ट सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें से 9809 रिपोर्ट प्राप्त हो चुके हैं तथा 156 रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. 

प्राप्त रिपोर्ट में से 9266 सैंपल के रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं. डीएम ने कहा है कि लोग संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक प्रोटोकॉल का अनुपालन करें, मास्क अवश्य लगाएं, शारीरिक दूरी का अनुपालन करें तथा कोरोना के लक्षण मिलते ही तुरंत इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें. इसके अतिरिक्त 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वृद्ध, गर्भवती महिलाएं, दस साल से कम उम्र के बच्चे एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति काफी आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें. 

बेगूसराय से कृष्णा की रिपोर्ट 

Suggested News