बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कई मामलों में फरार कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, पिस्टल के साथ जिंदा कारतूस बरामद

BEGUSARAI: बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन अपराधी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। वहीं पुलिस भी इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रयासरत है।इसी कड़ी में बेगूसराय में तेघरा थाने की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने कुख्यात अपराधी वेंकट सिंह को हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

बता दें कि, गिरफ्त में आए अपराधी वेंकट सिंह पर हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित तकरीबन 13 संगीन मामले विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज हैं और पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी। फिलहाल पुलिस ने वेंकट सिंह के पास से एक पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। वेंकट सिंह पर आरोप लगाया गया है कि 3 मार्च को तेघड़ा थाना क्षेत्र के बदलपुरा बोल्डर घाट पर काम कर रहे संवेदक से लेवि की मांग की थी और नहीं देने पर घाट पर इसने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था।

वहीं जब इस घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची थी तो उसने पुलिस पर भी गोलीबारी कर दी थी और पानी में कूद कर नव से फरार हो गया था। इस दौरान उसने झाड़ी में दो सुतली बम भी छुपा कर रखा था। जिसे पुलिस ने बाद में बरामद किया। 

Nsmch

वेंकट सिंह की गिरफ्तारी के लिए बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर तेघड़ा डीएसपी रविंद्र मोहन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। जिसने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर बीती रात वेंकट सिंह को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है।