बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आशुतोष हत्याकांड के दो आरोपियों को 2 घंटे के अंदर दबोचा

BEGUSARAI: बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस से आशुतोष कुमार सिंह हत्याकांड के दो आरोपियों को 2 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा कि मृतक और अभियुक्तों की आपस में जान-पहचान थी। हत्याकांड को अंजाम आपसी विवाद के कारण दी गई है।
मिली जानकारी अनुसार बीती रात करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एफसीआईओपी अंतर्गत होटल रॉयल पैलेस के बगल में अमृत सिंह के घर 4 लोग पार्टी कर रहे थे। इस दौरान आशुतोष कुमार सिंह को आपस में बहस और जमीनी विवाद को लेकर अमृत सिंह, तीरथ, सिंह, राकेश गौतम और लक्ष्मण गौतम के द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया है।
बता दें कि, घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, ओपी अध्यक्ष एफसीआई, एवं ओपी अध्यक्ष जीरो माईल के द्वारा अपने सशस्त्र बल के साथ 15 मिनट के अंदर मौके पर पहुँच कर मामलें की जाँच किया गया। वहां मौजूद स्थानीय लोगों से प्रारंभिक पूछताछ की गई तो पता चला कि घटना के तुरंत बाद सभी लोग अपने स्कॉर्पियों गाड़ी से घायल व्यक्ति को लेकर तेघड़ा एनएच 28 की ओर भाग गये हैं।
वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा समय करीब 2 बजे उक्त वाहन की दिशा में पीछा करते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर इस अपराध में शामिल 2 अपराधी राकेश गौतम उर्फ राजेश, लक्ष्मण कुमार उर्फ गौतम को तेघड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद घायल आशुतोष कुमार का शव फुलबडिया थाना क्षेत्र के राजा चिमनी के पास से मृत अवस्था में बरामद किया गया। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया। घटना में शामिल अन्य दो अपराधियों की तलशी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।