Bihar Crime News: बेख़ौफ़ अपराधियों ने युवक की गोली मार कर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मोतिहारी: खबर मोतिहारी से आरही है जहां मोतिहारी जिला के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मानना गांव में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को अहले सुबह गोली मार कर हत्या कर दी है. हत्या की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी है. 

जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार सुबह रामगढ़ थाना क्षेत्र की है जहां गुरुवार सुबह रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मानना गांव में युवक के घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना की सुचन मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. 

वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गयी है पुलिस के हाथ में देशी कट्टा लगा है अभी तक अपराधी का पता नहीं चल पाया है. फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.