बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एसपी के पास फरियाद लेकर पहुंचे बूढ़े माता-पिता, कहा नालायक बेटे से बचाईये

एसपी के पास फरियाद लेकर पहुंचे बूढ़े माता-पिता, कहा नालायक बेटे से बचाईये

KAIMUR : कहते हैं बच्चे ही बुढ़ापे में माँ बाप का सहारा होते हैं. लेकिन कैमूर जिले में एक मां बाप अपने ही बेटे के खिलाफ एसपी कार्यालय पहुंच गए. जहां बुजुर्ग मां-बाप एसपी से अपने घर को बचाने की गुहार लगा रहे थे. दरअसल कैमूर जिले के बेलाँव थाना क्षेत्र के सिंधी गांव में राजेंद्र पाठक अपने बड़े बेटे के हरकतों से तंग आकर एसपी के पास पहुंचे. 

उन्होंने बताया की बड़ा बेटा अपने कुछ दोस्तों के साथ घर में ही मुर्गा और शराब का पार्टी करता है. जब हम उसका विरोध करते हैं तो वह लोग मारने दौड़ते हैं. बड़े बेटे द्वारा बाप दादा की सारी संपत्ति ओने पौने दाम पर बेच दी गई और अब घर बेचने की तैयारी में जुटा है. अगर घर बेच देगा तो हम लोग कहां रहेंगे, बुढ़ापा कैसे गुजर होगा. 

अपने घर को बचाने के लिए आज एसपी साहब के पास आए हैं. ताकि मुझे न्याय मिले. वही उनकी पत्नी आशा देवी बताती हैं की बड़ा बेटा सारी संपत्ति बेच डाला और अब घर बेच रहा है.  छोटा को भी मारने का धमकी दे रहा है. हम लोग जब भी विरोध कर रहे हैं तो हम लोगों को मारता पीटता है.  हम चाहते हैं कि वह घर ना बेच पाए. 

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट 

Suggested News