बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मंत्री बनने के बाद पहली बार बेतिया पहुंचे नारायण प्रसाद साह, कहा उदयपुर जंगल बनेगा पर्यटन स्थल

मंत्री बनने के बाद पहली बार बेतिया पहुंचे नारायण प्रसाद साह, कहा उदयपुर जंगल बनेगा पर्यटन स्थल

BETTIAH : बिहार सरकार में मंत्री बनाये जाने के बाद पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद साह पहली बार बेतिया पहुंचे. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या मे बीजेपी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. वहीँ मंत्री ने सरेयामन और उदयपुर जंगल को पर्यटन स्थल बनाने का आश्वासन दिया. 

पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने नौतन की जनता का आभार प्रकट करते कहा कि जिनके आशीर्वाद से मुझे मंत्री पद का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मैं उनके विकास के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा. सरेयामन और उदयपुर जंगल को पर्यटन स्थल बनाने का आश्वासन भी दिया. अपने मंत्री के स्वागत मे बीजेपी कार्यकर्ता सुबह से ही नजरे बिछाये रहे. जैसे ही मंत्री नारायण प्रसाद पहुंचे उनके स्वागत में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. सभी ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. 

बताते चलें की 9 फ़रवरी को नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था. जिसमें भाजपा कोटे से 9 और जदयू कोटे से 8 मंत्री बनाया गया था. इसमें नारायण प्रसाद साह को पर्यटन मंत्री बनाया गया था. 

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट  


Suggested News