बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संघ की बेतिया इकाई ने बैठक का किया आयोजन, नगर निगम की मूलभूत सुविधाओं पर हुई चर्चा

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संघ की बेतिया इकाई ने बैठक का किया आयोजन, नगर निगम की मूलभूत सुविधाओं पर हुई चर्चा

BETTIAH : पश्चिम चंपारण के अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संघ भारत के जिला इकाई बेतियां द्वारा आज इसके प्रदेश महासचिव दिनेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में दर्जनों कार्यकर्ताओ के साथ अपने आवास पर बैठक किया। जिसमें उन्होंने बेतिया के मूलभूत सुविधा जो कि नगर परिषद से नगर निगम बनने के बाद मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल रहा है। इस मामले पर चर्चा की गयी है। 

संघ के प्रदेश महासचिव दिनेश तिवारी ने कहा कि बेतिया नगर निगम क्षेत्र मे मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है। जिससे यहाँ के अस्पतालों में मच्छर के काटने से डेंगू जैसी बीमारी काफी फल फूल रहा है। शहर में आये दिन जाम लग रहा है। यहाँ तक की नो इंट्री मे भी शहर के अंदर बड़े बड़े वाहन आ जा रहे है। 

शहर के बीचो बीच एनएच 727 गुजरी है। जिसके दोनों तरफ सर्विस लेन बड़े बड़े व्यवसायियो द्वारा अतिक्रमण कर सर्विस लेन को अपना पार्किंग स्थल बना लिया गया। जिससे सबसे ज्यादा पैदल व साईकिल चलाने वालो को झेलना पड़ रहा है। 

संघ के प्रदेश महासचिव दिनेश तिवारी ने यह भी कहा की लोकसभा 2024 में होने वाले चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढाने के लिये मतदाता जागरुकता अभियान संघ द्वारा चलाया जा रहा है ताकी मतदान प्रतिशत बढे। इस सभी मुद्दो को लेकर बेतिया पुलिस अधीक्षक व जिला पदाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। आज के बैठक में हैदराबाद सिंह, उदय कुमार, निरपेश कुमार सहित दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Suggested News