विक्रमशिला सेतु पर बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौके पर मौत, कई लोग घायल

BHAGALPUR : आज विक्रमशिला सेतु के भागलपुर पहुंच पथ पर ट्रक और बस के बीच भिंडत हो गई. बताया  जा रहा है कि बस गलत दिशा से आ रहा था. इसी कड़ी में सामने से आ रहे ट्रक ने बस को जबरदस्त कर मार दिया. जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि 2 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो चुकी है और अन्य कई लोग घायल है. 

स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को बेहतर उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद चालक व खलासी मौके से फरार हो गए. लोगों ने बताया कि घटनास्थल से महज कुछ ही दुरी पर थाना है. लेकिन खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर एक भी पुलिस नजर तक नहीं आई. इससे आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर आवागमन को बाधित कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे. 

बताया जा रहा है की पिछले दिनों भी नवगछिया के सीओ की गाड़ी में ट्रैक्टर की टक्कर से उनके चालक की मौत हो गई थी. इसके बावजूद भी सड़क पर हो रहे हादसे में लोगों की जान बचाने को लेकर प्रशासन मूकदर्शक बना है. 

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट