भागलपुर में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, थाने के निजी चालक की हत्या का आरोप
 
                    BHAGALPUR : भागलपुर के हबीबपुर थाना में तैनात निजी चालक मोहम्मद अफसार के हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पिछले महीने गिरफ्तार अपराधियों ने अफसार की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
इसके बाद एसपी ने मामले का जल्द उद्दभेदन करने के लिए एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पंखटोली के मोहिद्दीनपुर निवासी मोहम्मद कयूम के पुत्र सफी अहमद उर्फ गोलू को एक बाइक और लूटे गए मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर एसआईटी की टीम ने इसके सहयोगी दाऊदबाट निवासी बादो पासवान के पुत्र विकास पासवान उर्फ पदिया पासवान को गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दें कि एसआईटी ने इससे पहले गौराचौकी निवासी शिवा पासवान के पुत्र बॉली पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करने में जुटी है.
भागलपुर से मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    