बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में कुख्यात रंजन यादव गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद

भागलपुर में कुख्यात रंजन यादव गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद

BHAGALPUR : नवगछिया पुलिस द्वारा इन दिनों अपराध पर रोक लगाने के साथ-साथ अपराधियो को गिरफ्तार करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ताज़ा मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चनखरा लतरा रोड का है, जहाँ अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को हथियार और ज़िंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल 30 मई को नवगछिया एसपी  सुशांत कुमार सरोज को गुप्त सूचना मिली कि 26 मार्च  को रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी चौक समीप NH-31 एसबीआई बैंक कर्मी से लूट मामले में फरार चल रहे रोहित उर्फ रंजन यादव चनखरा लतरा रोड स्थित छोटी पुलिया के पास अपराध की योजना बना रहा है। 

जिसके तत्पश्चात एसपी ने नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। गठित टीम जब उक्त स्थल पर पहुँची तो-अपराधी रोहित उर्फ रंजन यादव पुलिस बल को देखते ही भागने लगा, जहाँ पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। उसकी तलाशी ली गयी तो-उसके पास से एक देशी कट्टा और  पाँच ज़िंदा कारतूस बरामद की गई। 

अपराधी रोहित उर्फ रंजन यादव का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। इसके ऊपर नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना में गोपालपुर थाना कांड संख्या.114/20,गोपालपुर थाना कांड संख्या 102/20, गोपालपुर रंगरा कांड संख्या 143/21 दर्ज है। छापेमारी टीम में नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, रंगरा ओपी थानाध्यक्ष महताब खां, हवलदार बीरेंद्र पासवान, संतोष कुमार, राजू कुमार, पंकज पासवान और ज्योति कुमार शामिल थे। वही छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने उचित प्रोउत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट 


Suggested News