भागलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मिनी गन फैक्ट्री का किया सफल उद्भेदन, दो गिरफ्तार

BHAGALPUR : एक तरफ जहां शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ता चला जा रहा है। वहीं दूसरी ओर भागलपुर पुलिस इस पर लगाम लगाने को लेकर कई हथकंडे अपना रही है। इसी बाबत 13 मई को एक बड़े मिनी गन फैक्ट्री का भी उद्भेदन किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार को 13 मई को गुप्त सूचना मिली थी कि लोदीपुर थाना अंतर्गत उस्तु में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। इस सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक अमित रंजन और पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था डॉक्टर गौरव कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इसको लेकर छापेमारी दल के द्वारा प्राप्त सूचना के आलोक में लोदीपुर थाना अंतर्गत उस्तु में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया।
साथ ही इस छापेमारी के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है। जिसमें मोहम्मद यूनुस और जिब्राइल हैं। वहीं प्रेस वार्ता के दौरान सिटी डीएसपी लॉयन ऑर्डर डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि यह छापेमारी रात्रि के तकरीबन 1 बजे से प्रारंभ होकर 5 पूरी कर ली गई। जिसमें पांच देसी पिस्टल, 11अर्ध निर्मित कटिंग वायरल 8 खोखा नो पिस्टल का जिंदा गोली एवं मिनी गन फैक्ट्री में प्रयुक्त होने वाले कई उपकरण बरामद किए गए।
वहीं प्रेस वार्ता के दौरान लॉ एण्ड ऑर्डर डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार ने कहा की दोनों अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बाहर किसी बड़े मिनी गन फैक्ट्री सरगना से भी इनका तालुकात है।
भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट