PATNA : बिहार पुलिस के द्वारा अवैध बालू खनन एवं परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज भोजपुर पुलिस को सूचना मिली कि कोईलवर थानान्तर्गत ग्राम कमालुचक दियारा क्षेत्र में सत्येन्द्र पाण्डेय, सा०–पचरूखीयाँ, थाना - कोईलवर, जिला - भोजपूर गिरोह के अपराधकर्मी अवैध बालू खनन के वर्चस्व को लेकर कोई बड़ी घटना एवं लूटपाट करने की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर भोजपुर पुलिस के द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक - सह - अनु०पु०पदा० सदर आरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा कमालुचक दियारा क्षेत्र में घेराबंदी कर रेड / छापामारी की कार्रवाई की गई। रेड / छापामारी के क्रम में सत्येन्द्र पाण्डेय गिरोह के अपराधकर्मी अपने को चारों तरफ से घिरता देखकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस के द्वारा भी फायरिंग की गई।
उक्त छापामारी में सत्येन्द्र पाण्डेय सहित इसके गिरोह के कुल - 08 कुख्यात अपराधियों / बालू तस्करों को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अपराधकर्मी के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोली एवं अन्य सामान बरामद किया गया ।
इस संबंध में काण्ड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) के द्वारा बताया गया कि बिहार पुलिस की अवैध बालू खनन / परिवहन एवं बालू माफियाओं के विरूद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने देशी कट्टा – 02, देशी पिस्टल – 01, रेगुलर रायफल 05, एस०एल०आर० रायफल 01, 7.65 MM का जिंदा कारतूस 02, एस0एल0आर0 (7.62 MM ) का जिंदा कारतूस – 10, 8 MMKF लिखा हुआ जिंदा कारतूस 74, 8 MMKF का खोखा 07, 7.62 MM का खोखा 01, एस०एल०आर० का मैगजीन- 03, मोबाईल – 03, अपाची मोटर साईकिल – 01 और नगद 07 लाख रूपया बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सत्येन्द्र पाण्डेय, थाना- कोईलवर, जिला- भोजपुर, नीरज पाण्डेय, थाना- कोईलवर, जिला- भोजपुर, पदमाकर पाण्डेय उर्फ छोटे पाण्डेय, थाना- कोईलवर, जिला- भोजपुर, अरूण कुमार, थाना- नासरीगंज, जिला – रोहतास, सूरजकांत पाण्डेय, थाना- कोईलवर, जिला-भोजपुर, संजय पाण्डेय, थाना- कोईलवर, जिला – भोजपुर, नितिश कुमार, थाना- आरा मुफस्सिल, जिला – भोजपुर, रंजीत कुमार, थाना- कोईलवर, जिला – भोजपुर शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्त सत्येन्द्र पाण्डेय के विरूद्ध कोईलवर थानान्तर्गत 15 काण्ड दर्ज हैं तथा नीरज पाण्डेय के विरूद्ध कोईलवर थानान्तर्गत 06 काण्ड दर्ज हैं।
पटना से अनिल की रिपोर्ट