बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भूमिहार और यादव सबसे फटेहाल... आर्थिक रिपोर्ट में बिहार में गरीब जातियों पर खुलासा- कुर्मी, कुशवाहा, ब्राह्मण और राजपूत की गरीबी जानिए

भूमिहार और यादव सबसे फटेहाल... आर्थिक रिपोर्ट में बिहार में गरीब जातियों पर खुलासा- कुर्मी, कुशवाहा, ब्राह्मण और राजपूत की गरीबी जानिए

पटना. बिहार में आर्थिक रूप से गरीब जातियों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बिहार सरकार द्वारा जारी जातीय-आर्थिक सर्वे रिपोर्ट में सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग में गरीब परिवारों का जो आंकड़ा आया है उसमें भूमिहार और यादव ऐसी जातियां हैं जो अपने अपने श्रेणी में सबसे गरीब है. 

पिछड़ा वर्ग में आर्थिक रूप से गरीब परिवार में सबसे ज्यादा यादव जाति के लोग गरीब हैं. यादव में 35 .87 फीसदी परिवार गरीब हैं. वहीं इसी वर्ग में 34 .32 फीसदी कुशवाहा परिवार गरीब हैं. कुर्मी में 29 .90 फीसदी परिवार गरीब हैं जबकि बनिया में 24 .62 फीसदी परिवार गरीब हैं. पिछड़ा वर्ग में ही सूर्यापुरी मुस्लिम 29.33 फीसदी परिवार गरीब  है जबकि सोनार में 26 .58 फीसदी परिवार गरीब है. 

वहीं सामान्य वर्ग में सबसे अधिक गरीब भूमिहार समाज से है. करीब 27 फीसदी भूमिहार परिवार गरीब हैं. वहीं ब्रह्मण में 25 .3 फीसदी परिवार गरीब है जबकि राजपूत का 24.89 फीसदी गरीब परिवार है. कायस्थ में 13.83 फीसदी गरीब परिवार है. वहीं सामान्य वर्ग में मुस्लिम वर्ग से शेख में 25.84 फीसदी गरीब परिवार है जबकि पठान (खान ) में 22 .20 परिवार गरीब हैं. सैयद में 17.61 फीसदी गरीब परिवार है. रिपोर्ट में कुल मिला करा सामान्य वर्ग में 25.9 फीसदी परिवार गरीब हैं. 

रिपोर्ट के अनुसार सामान्य वर्ग में 25.09 फीसदी गरीब परिवार है. वहीं पिछड़ा वर्ग में 33.16 फीसदी परिवार गरीब हैं जबकि अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 33.58 फीसदी गरीब परिवार हैं. अनुसूचित जाति में 42.93 फीसदी गरीब परिवार हैं. अनुसूचित जनजाति में 42 .70 और अन्य प्रतिवेदित जातियों में 23.72 फीसदी गरीब हैं. 

बिहार में बिहार में अत्यंत पिछड़ा वर्ग जातियों की आर्थिक स्थिति की रिपोर्ट कहती है कि तेली 29.87 फ़ीसदी परिवार गरीब, मल्लाह 34. 56 फीसदी परिवार गरीब परिवार, कानू 32 .99 फीसदी परिवार गरीब , धानुक 34.75 फीसदी गरीब परिवार, नोनिया 35 .88 फीसदी गरीब परिवार, चंद्रवंशी 34.08 फीसदी परिवार गरीब, नाई 38 .37 प्रतिशत गरीब परिवार, बढ़ई 27 .71प्रतिशत गरीब परिवार, प्रजापति 33.39 प्रतिशत गरीब परिवार और पाल 33.20 प्रतिशत गरीब परिवार हैं. 




Suggested News