बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार BJP प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने CM नीतीश से की मुलाकात,विधान परिषद की 12 सीटों को लेकर हुई बातचीत

बिहार BJP प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने CM नीतीश से की मुलाकात,विधान परिषद की 12 सीटों को लेकर हुई बातचीत

पटना : बड़ी खबर बीजेपी से आ रही है जहां पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव और मुख्यमंत्री नीतीश के बीच बैठक हुई है।बैठक करीब एक घंटे तक चली है।बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव मुख्यमंत्री आवास पहुंचे जहां उनकी मुलाकात नीतीश कुमार से हुई।बताया जाता है कि दोनों नेताओं के बीच आगामी विधान परिषद की सीटों पर चर्चा हुई।बता दें कि राज्यपाल कोटा से विधानपरिषद की 12 सीटें भरी जानी है।इसी को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत होने की जानकारी लगी है।जानकारी के अनुसार भूपेन्द्र यादव और नीतीश कुमार के बीच लोजपा संकट पर भी चर्चा हुई है।साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी मंथन किया गया।

मंगलवार की शाम पटना पहुंचे थे भूपेन्द्र

बिहार में इस साल विधान सभा का चुनाव होने है. विधान सभा चुनाव से पहले हर पार्टी रणनीति और जमीन स्तर पर काम करने में जुट गई है. लेकिन बीजेपी काफी पहले से ही चुनावी मोड में दिख रही हैं. बीजेपी ने ही सबसे पहले वर्चुअल रैली करके अपने वर्कर्स को यह मैसेज दे दिया कि चुनावी तैयारियों में जुट जाने का वक्त आ गया है.

भूपेन्द्र यादव पटना में कर रहे हैं कैंप
बिहार बीजेपी संगठन को विधानसभा चुनाव के लिए तैयार करने और चुनावी तैयारी को लेकर एक बार फिर से बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव पटना पहुंच गए हैं. वे मंगलवार की देर शाम पटना पहुंचे हैं और आगामी कुछ दिनों तक बिहार में ही कैंप करेंगे.

 बता दें कि हाल के दिनों में बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव की गतिविधि बढ़ गईं हैं. वे अब तक कई बार बिहार का दौरा हो चुके हैं. भूपेंद्र यादव आज से अगले दो-तीन दिनों तक पार्टी पदाधिकारियों से लेकर जिला लेवल के नेताओं से बात करेंगे.  बता दें कि बिहार में राज्यपाल कोटे से विधान परिषद की 12 सीटों पर चुनाव होने हैं इसको लेकर भी हुए पार्टी नेताओं से चर्चा करेंगे और उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करेंगे.

 राज्यपाल कोटे के साथ-साथ विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भी उम्मीदवारों का चयन करना है. इसके साथ ही इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी संगठन को दुरुस्त करने को लेकर क्या कुछ किया जाना है इसको लेकर बिहार के नेताओं को टास्क सौपेंगे.

Suggested News