बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

टला बड़ा हादसा : पटरी से उतरी डबल डेकर ट्रेन, बाल-बाल बचे यात्री

टला बड़ा हादसा : पटरी से उतरी डबल डेकर ट्रेन, बाल-बाल बचे यात्री

NEWS4NATION DESK : रविवार के एक बड़ा ट्रेन  हादसा टल गया। यूपी के मुरादाबाद के पास लखनऊ से नई दिल्ली जा रही डबल डेकर ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गये। हालांकि यात्रियों की किश्मत अच्छी थी कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। 

हालांकि घटना के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। जिसकी वजह से हजारों यात्री जहां के तहां फंसे रहे। 

बताया जा रहा है कि रविवार सुबह करीब 10:30 बजे ट्रेन मुरादाबाद पहुंचने वाली थी। कॉशन पर ट्रेन को गुजारा जा रहा था इसलिए उसकी गति करीब 20 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। इस वजह से कोई घायल नहीं हुआ। ट्रेन में सवार डिप्टी सीआईटी तरुण कुमार ने बताया कि गोविंदनगर में सिग्नल न होने पर ट्रेन रुकी,जैसे ही ट्रेन दुबारा चली तो कोच सी5 और सी7 के पहिए पटरी से उतर गए।

हादसे का अंदाजा लगते ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। ट्रेन के रुकते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कईयात्री उतरकर रेल लाइन से इधर-उधर भागने लगे। 

हादसे के करीब छह घंटे बाद डबलडेकर ट्रेन के आगे के तीन कोच को अलग कर उसे रवाना किया गया। यह ट्रेन दोपहर 3.06 बजे आनंद विहार पहुंची। कुछ यात्री फंसे थे जिन्हें रेल प्रबंधन ने बसों से दिल्ली भेजने का इंतजाम किया।

Suggested News