पटना के गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा, गंगा जल लेने आए 6 दोस्तों में तीन पानी में बहे, एक को नाविक ने बचाया, दो डूबे

पटना. गंगा स्नान करने के दौरान हुए एक हादसे में शनिवार को तीन युवक पानी में बह गए. पटना सिटी के गंगा घाट पर हुए इस हादसे में एक युवक को किसी तरह बचा लिया गया जबकि दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए और लापता हो गए. दोनों डूबे हुए युवक पटना के कंकड़बाग के बताए जा रहे हैं जिनका नाम क्रमशः जयप्रकाश और आशुतोष  है। 

घटना नदी थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गंगा घाट की है जहां पर कंकड़बाग पंच शिव मंदिर के पास से तीन मोटरसाइकिल पर सवार 6 दोस्त गंगा स्नान करने के लिए त्रिवेणी गंगा घाट पहुंचे थे .इसी गंगा घाट से सभी दोस्त गंगा जल लेकर जहानाबाद के बरावर पहाड़ी पर जलाभिषेक करने के लिए जाने बाले थे. इसी दौरान यह हादसा सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि आज सुबह तीन मोटरसाइकिल पर 6 दोस्त गंगा स्नान करने के लिए आए थे. ये लोग गंगा जल लेकर जहानाबाद बरावर पहाड़ी पर जलाभिषेक करने जाने वाले थे. स्नान के दौरान शांतनु डूबने लगा जिसे बचाने के लिए जयप्रकाश और आशुतोष ने छलांग लगा दी जिसके बाद आशुतोष और जयप्रकाश गंगा के तेज धार  में बह गए. दोनों की खोजबीन जारी है. वहीं डूब रहे युवक शांतनु को एक नाविक ने बचा लिया जो सकुशल है। फिलहाल दो युवक पानी डूब गए हैं उनकी खोजबीन की जा रही है।  

Nsmch
NIHER