बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया डीएम डॉ त्यागराजन एस०एम० की बड़ी उपलब्धि, लोकसभा चुनाव में कुशल नेतृत्व को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया सम्मानित

गया डीएम डॉ त्यागराजन एस०एम० की बड़ी उपलब्धि, लोकसभा चुनाव में कुशल नेतृत्व को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया सम्मानित

GAYA : बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच०आर० श्रीनिवास ने गया जिलान्तर्गत सभी 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सम्पन्न लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 में कुशल नेतृत्व के साथ स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयरहित शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव के सफल संचालन के लिए डॉ त्यागराजन एस०एम (भा०प्र०से०) जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, गया को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है।

गया जिलान्तर्गत 3 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 36-जहानाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र, 37-औरंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं 38-गया (अ०जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है। 36-जहानाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत 233-अतरी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र, 37-औरंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत 225-गुरुआ 227-इमामगंज (अ०जा०) एवं 231-टिकारी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र,  38-गया (अ०जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 229-बोधगया (अ०जा०), 230-गया टाउन, निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत 226-शेरघाटी, 228-बाराचट्टी (अ०जा०), 232-बेलागंज एवं 234-वजीरगंज विधान सभा हैं। 

वहीँ गया जिला में कुल मतदाताओं में पुरुष-1589381, महिला-1468308 अन्य-49 कुलः-3057738 मतदाता हैं। वहीं गया में कुल मतदान केन्द्र-3254, कुल मतदान केन्द्र भवन-2575, कुल PWD मतदाता-29278, कुल वरिष्ठ मतदाता-22655 और 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या-32478 है। 

सभी मतदान केन्द्रों पर शौचालय, बिजली एवं महिला/पुरुष मतदाता के लिए अलग कतार आदि की व्यवस्था थी। अत्यधिक गर्मी एवं लू से बचाव हेतु मतदान केन्द्रों पर शेड एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी। PWD मतदाताओं को आवश्यकतानुसार Wheel Chair की व्यवस्था की गई थी। PwD मतदाताओं के सुविधा हेतु सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प की व्यवस्था थी। सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त साईनेज की व्यवस्था थी।

गया से संतोष की रिपोर्ट

Editor's Picks